अंबिकापुर में करंट लगने से गर्भवती महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा सके डॉक्टर
छत्तीसगढ़ : सरगुजा जिला के उदयपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलढाब में शुक्रवार को कपड़े सुखाने के दौरान करंट लगने से नौ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। उदयपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम बेलढाब निवासी शिवकुमारी (28) पत्नी रामकुमार शुक्रवार दोपहर नहाकर बाड़ी में घेरे गए जीआई तार में कपड़ा सूखाने गई थी। तार में करंट प्रवाहित होने के कारण वह उसमें चिपक गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवकुमारी नौ माह की गर्भवती थी। हादसे के बाद परिजन शिवकुमारी के शव को लेकर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचे।
उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने शिवकुमारी को मृत घोषित कर दिया, लेकिन उसके गर्भ की जांच करने पर उन्हें बच्चे की धड़कन सुनाई दी तो परिजनों को इसकी जानकारी देकर बच्चे को बचाने के लिए चिकित्सकों ने तत्काल शिवकुमारी का आपरेशन किया। जब तक गर्भस्थ शिशु को आपरेशन कर निकाला गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना एसडीएम कार्यालय में दी गई।
नायब तहसीलदार डॉ. एजाज हाशमी की उपस्थिति में चिकित्सकों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम किया एवं शव परिजनों को सौंप दिया। शनिवार सुबह बेलढाब में एक साथ मां-बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।