रायगढ़ में 3 माह पहले लापता हुई नाबालिग का पहाड़ी पर मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस …
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नौवीं कक्षा की एक छात्रा का कंकाल मिला है। छात्रा करीब तीन माह पहले लापता हो गई थी। परिजनों ने कंकाल के पास ही मिले कपड़ों और मोबाइल से छात्रा की पहचान की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया है। अभी तक छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। मामला चक्रधर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को सूचना मिली कि भेलवा टिकरा गांव के पास एक पहाड़ी के जंगल में नरकंकाल पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस पहुंची और कंकाल के टुकड़े एकत्र किए। वहीं पास में पुलिस को एक फ्रॉक और मोबाइल भी मिला है। नरकंकाल मिलने की जानकारी पर गांव का चौहान परिवार भी वहां पहुंच गया। कपड़ों से अपनी गुमशुदा बेटी के रूप में कंकाल की पहचान की।
पुलिस ने बताया कि चौहान परिवार की 16 साल की बेटी नौवीं कक्षा की छात्रा थी। वह सितंबर माह में अचानक गुमशुदा हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब बेटी का पता नहीं चला तो उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गांव वालों की सूचना पर परिजन भी पहुंचे थे। उन्होंने मोबाइल और कपड़ों से बच्ची की शिनाख्त की है। फिलहाल जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।