रायपुर पुलिस लाइन में CAF हवलदार की संदिग्ध मौत…
रायपुर में सोमवार देर रात पुलिस लाइन में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के हवलदार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, जशपुर निवासी विजय खलखो CAF (58) की दूसरी बटालियन में हवलदार पदस्थ था। इस बटालियन की एक कंपनी रायपुर पुलिस लाइन के बैरक 'A' में है। सोमवार रात करीब 11.30 बजे जवानों ने बैरक की दूसरी मंजिल से नीचे किसी के गिरने की आवाज सुनी। इस पर वे दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि विजय खलखो खून से लथपथ नीचे पड़ा हुआ है। इस पर वे खलखो को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सीनियर अफसरों ने मौके का निरीक्षण किया है। गिरने के स्थान पर खून के निशान मिले हैं। हवलदार के बैरक और सामान की जांच की गई है। अभी तक सुसाइड नोट जैसा कुछ मिला नहीं है। अफसरों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जिससे पता चल सके कि कांस्टेबल ने आत्महत्या की या गलती से इमारत से नीचे गिर गया। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कांस्टेबल कुछ समय से परेशान था। फिलहाल मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपी गई है।