छत्तीसगढ़
जेल में बंद IAS समीर विश्नोई को सरकार ने किया निलंबित…
मनी लांड्रिंग के केस में जेल में बंद IAS समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को निलंबित कर दिया। ईडी ने IAS समीर विश्नोई को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में ईडी को कई तरह के सबूत मिले हैं।
ईडी ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में चार किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपये नगद मिले। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल नगद और सोने को ईडी ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ईडी ने छापे मारे थे।