ऑफिस में आग लगने से हजारों का माल जलकर हुआ ख़ाक
कोरबा, कोरबा जिले के दादर खुर्द में स्थित एक शख्स की ऑफिस में आग लग गई। जिसके कारण अंदर रखा हजारों रुपए का माल और फर्नीचर जलकर राख हो गया। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि किसी ने जानबूझकर दफ्तर में आग लगाई है। क्योंकि ऑफिस के अंदर रखा नया मोबाइल गायब है। साथ ही अंदर रखे जरूरी दस्तावेज भी जल गए हैं। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।
कोरबा जिले के रजगामार निवासी दीपचंद केशरवानी सरकारी योजनाओं के तहत पेड़-पौधे लगवाने का काम करते हैं। उन्होंने इसके लिए दादर खुर्द में अपनी एक ऑफिस खोल रखी है। बताया जा रहा हैं कि रात के वक्त अचानक से दुकान में आग लग गई। तब आस-पास के लोगों ने इस घटनाक्रम को देखा। फिर दीपचंद को इस बात की जानकारी दी गई। जिसके बाद वो तुरंत दुकान पहुंचे। उन्होंने देखा कि अंदर रखा कुछ माल और फर्नीचर पूरी तरह से जल गया है। अंदर उन्होंने एक मोबाइल रखा था। जो दुकान में नहीं मिला।
उन्होंने पुलिस को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। उनका कहना था किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। क्योंकि अंदर रखा नया मोबाइल भी किसी ने पार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।