छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा में 20 KG के दो बम बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। दंतेवाड़ा फोर्स के जवानों ने 20 किलो वजन के 2 पाइप बम बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के कमारगुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों की टीम ने सोमवार को लगभग 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए हैं। सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे सुरक्षा सीआरपीएफ, डीआरजी की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। जवान जब कमारगुड़ा शिविर से जगरगुंडा की ओर जा रहे थे, तब उन्हें सड़क के किनारे बम होने की जानकारी मिली। जवानों बम की सूचना बीडीएस टीम को दी। जवानों ने सतर्कता बरते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी। बीडीएस की टीम ने दो पाइप बम बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।