कवर्धा में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, SI सहित 12 घायल…
छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) में गुरुवार को ग्रामीणों ने आबकारी टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने कर्मचारियों व अफसरों को दौड़ा लिया और उनकी जमकर पिटाई की। मामला सिंघनपुरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित इलाके सिंघनपुरी के नवागांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस पर आबाकरी विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों को लेकर गांव में छापा मारा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और लाठी-डंडे लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। ग्रामीणों का यह रूप देखकर पुलिसकर्मिी और आबकारी कर्मचारी भागने लगे।
आरोप है कि इस पर ग्रामीणों ने सभी को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा। ग्रामीणों ने महिला कर्मचारियों को भी नहीं छोड़ा। उनकी भी पिटाई की गई। इसके चलते एक महिला होमगार्ड सहित 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है। किसी तरह जान बचाकर अफसर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर फोर्स को रवाना किया गया। तब तक ग्रामीण भाग चुके थे। पुलिस ने गाड़ियां बरामद कर ली हैं।