ए.आर. मुरुगादास की फिल्म ‘1947 अगस्त16’ का पहला लुक आया सामने
तमिल और तेलुगू इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स को डायरेक्ट करने से लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने तक, ए.आर. मुरुगादास ने फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ए. आर. मुरुगादास ने न केवल होनहार युवा प्रतिभाओं का सहयोग किया है बल्कि कई को फिल्मों में लॉन्च भी किया है। डायवर्स कंटेंट और यूनिक स्टोरीज पर काम करने के लिए प्रसिद्ध डायरेक्ट ने अब पर्पल बुल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर रोमांचक फिल्मों की एक सीरीज 1947 अगस्त16 तैयार करने का निर्णय लिया है। बता दें कि 1947 अगस्त16 का निर्देशन एन.एस. पोनकुमार द्वारा किया जाएगा। रेवती और गौतम कार्तिक अभिनीत इस फिल्म में एक सुदूर गांव की कहानी बताई जाएगी, जहां एक बहादुर व्यक्ति भारतीय स्वतंत्रता के दौरान ब्रिटिश सेना से अकेले लड़ जाता है। तमिलनाडु के प्राचीन और सुरम्य भीतरी इलाकों में फिल्माई गई इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी करते हुए अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 1947 अगस्त16 के फर्स्ट लुक को रिलीज करते हुए खुशी हो रही है। 1947 अगस्त16 के निमार्ता एआर मुरुगादॉस ने भी ट्वीट किया है। निर्देशक ने लिखा मेरा अगला प्रोडक्शन वेंचर 1947 अगस्त16। इस अद्भुत परियोजना में बहुत सारी युवा प्रतिभाओं को लाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।