मनोरंजन

ऐश्वर्या राय बच्चन की बढ़ी मुश्किले, प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में भेजा गया नोटिस

फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन मुश्किल में हैं. नासिक के सिन्नर गांव के तहसीलदार ने उन्हें जमीन से जुड़े टैक्स मामले में नोटिस जारी किया है. नासिक के इस गांव में ऐश्वर्या राय बच्चन की एक हेक्टेयर जमीन है. इस जमीन का इस्तेमाल विंडमिल के लिए होता है. इस जमीन का पिछले एक साल का 22000 हज़ार रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है, जिसको लेकर एक्ट्रेस को नोटिस भेजा गया है. उन्हें इस राशि के भुगतान के लिए मार्च महीने के अंत तक का समय दिया गया है.

एक्ट्रेस यूं तो विवादों से दूर रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय करती हैं. लेकिन एक्ट्रेस को दुर्भाग्यवश इस नोटिस का सामना करना पड़ा है. फिलहाल उनकी तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं प्रारंभिक स्तर पर ये नोटिस भेजा गया है और मामला ज्यादा आगे नहीं बढ़ा है. साथ ही ये धनराशि भी बहुत ज्यादा नहीं है.

ऐश्वर्या के लिए ये साल बेहद खास है. उनकी फिल्म PS 2 रिलीज होनी है. बड़े बजट की इस फिल्म में एक्ट्रेस के रहस्यमयी किरदार का खुलासा होगा. इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. पहले पार्ट में ऐश्वर्या के रोल को फैंस द्वारा पसंद किया गया. लेकिन उनके रोल की लेंथ बहुत बड़ी नहीं थी. मगर फिल्म के दूसरे पार्ट में इसे बढ़ाया गया है और उनका डबल रोल देखने को मिल सकता है. फिलहाल वे सिर्फ इस फिल्म का ही हिस्सा हैं और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई डिटेल्स नहीं हैं.

ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं. एक्ट्रेस की अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ बेहद खास बॉन्डिंग है. वे कई बड़े मौके पर अपनी बेटी संग ही नजर आती हैं. साथ ही आराध्या के क्यूट वीडियोज भी वे शेयर करती रहती हैं. आराध्या के टैलेंट को भी वे इनकरेज करती हैं और इसलिए वे बॉलीवुड की सुपरमॉम की लिस्ट में भी शामिल हैं. उनका केयर टेकिंग अंदाज फैंस को बेहद पसंद आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získejte tipy a triky pro zlepšení svého domova, vaření a skvělý nápady na zahradničení. Naše stránka nabízí užitečné články a návody, které vám pomohou vytvořit útulný a plodný domov. Objevte nové recepty, lifestylové tipy a rady pro pěstování zeleniny a ovoce ve vašem vlastním zahradním ráji. Buďte inspirací pro své blízké a zkuste něco nového každý den! Jak správně vyčistit napínací strop: snadný způsob Rychlá večeře Nalezení účinného léku proti černým Jak se zbavit skvrn od kávy na oblečení: účinný : Rychlý recept Ostří zahradníci na chatě: Jak získat čtyřikrát Připravte se 20 г на 10 литров – зимолесь вас завалит Tipy a triky pro vás: Nová kulinářská videa, výživné recepty a užitečné články pro zahradníky. Objevte nové způsoby, jak využít své potraviny a skvělé nápady pro vaši zahradu!