मनोरंजन

फिल्म ब्रह्मास्त्र के स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे आलिया-रणबीर  

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में फिल्म का जोर शोर से प्रमोशन हो रहा है। अब हाल ही में फिल्म की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें प्रग्नेंट आलिया, रणबीर के साथ पहुंची जिसका एक फोटो सामने आया है। इस फोटो में दोनों जुहू के PVR थिएटर के बाहर नजर आ रहे हैं। इस दौरान आलिया को ऑलिव कलर की ड्रेस में देखा गया जिसे उन्होंने जैकेट के साथ पेयर किया। इस फोटो को देखने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में ब्रह्मास्त्र की रिलीज के लिए दोनों को बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बहुत मेहनत कर रहें यार दोनों ब्रह्मास्त्र के लिए', उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छा करेगी । बता दें, हालही में हैदराबाद में रणबीर-आलिया ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का जबरदस्त प्रमोशन किया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Kun folk med en Kan du løse det svære puslespil med ordet Find 6 forskelle