अटलांटा में अमेरिकी रैपर ट्रबल की गोली मारकर हत्या

म्यूजिक इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा है। मशहूर अमेरिकी रैपर ट्रबल (Rapper Trouble) की अटलांटा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ट्रबल रविवार को अपने होमटाउन अटलांटा में एक लाइव परफॉर्मेंस दे रहे थे, जिसके कुछ घंटों बाद ही एक शख्स ने एक अपार्टमेंट में घुसकर शूटआउट किया, जहां ट्रबल की मौतहो गई। 34 साल के ट्रबल अपने गीतों में जिंदगी को गंभीर और स्याह तरीके से दिखाने के लिए जाने जाते थे। ट्रबल का असली नाम मारियल सेमोन्टे ओरे था। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलिवुड सिंगर केके की मौत के बाद अब ट्रबल की हत्या से संगीत की दुनिया को गहरा सदमा लगा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार तड़के करीब 3 बजकर 20 मिनट की है। गोली लगने के बाद रैपर ट्रबल को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के बयान में कहा गया है कि मारियल सेमोन्टे ओरे उर्फ ट्रबल एक घर पर हमले के दौरान अटलांटा से 40 किलोमीटर पूर्व दिशा की ओर लेक सेंट जेम्स अपार्टमेंट्स में बदमाशों की गोलियों का शिकार बने।
33 साल के जमीचेल ने चलाई गोलियां
रॉकडेल काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता जेडीडिया कैंटी ने रविवार को इस बाबत बयान जारी करते हुए बताया कि जमीचेल जोन्स नाम के एक शख्स की संदिग्ध के रूप में पहचान हुई है। उसकी उम्र 33 साल है। जमीचेल को घर पर हमला करने और हत्या का आरोपी माना गया है और उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
अपने शहर के लिए सच की आवाज थे ट्रबल
रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में रैपर के रिकॉर्ड लेबल में से एक, डेफ जैम ने ट्रबल के परिवार के साथ संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने लिखा, 'हमारी प्रार्थनाएं ट्रबल के बच्चों, उनके परिजनों और फैंस के साथ हैं। वह अपने शहर के लिए सच्चाई की आवाज था। वह अपनी कम्यूनिटी के लिए एक प्रेरणा है।'
फ्लैट में उस वक्त एक महिला भी थी
बताया जा रहा है कि आरोपी जमीचेल जोन्स का वहां अपार्टमेंट में मौजूद एक महिला के साथ कोई घरेलू झगड़ा था। जमीचेल और ट्रबल एक-दूसरे को नहीं जानते थे। काउंटी शेरिफ के प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा समझा जा रहा है कि वह घर उसी महिला का है। आरोपी जमीचेल जोन्स वहां किसी तरह से अंदर घुस आया और उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इनमें से एक गोली ट्रबल के सीने में जा लगी। वहां मौजूद महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। कथित तौर पर वह इस हमले में घायल भी नहीं हुई है।
पुलिस कर रही संदिग्ध अरोपियों की तलाश
ट्रबल की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। प्रवक्ता कैंटी ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि बहुत सारे लोग हैं जो सच में इस वक्त दुखी हैं और परेशान हैं। हम उनसे यही कहना चाहते हैं कि मुख्य आरोपी सहित उस महिला को भी संदिग्ध मानकर दोनों को हिरासत में लिए जाने की कोशिश है। हम सभी संभावित ठिकानों की तलाश कर रहे हैं।