मनोरंजन

Bigg Boss 16: पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक बने बीबी हाउस के नये कैप्टन…. 

Bigg Boss 16: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन में रोज कुछ न कुछ ड्रामा देखने मिल रहा है। इसी की वजह से यह शो दिन-ब-दिन और भी मजेदार और दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते शो में कई नई-नई चीजें और फेरबदल देखने को मिली है। पिछले कई एपिसोड्स में कंटेस्टेंट्स के बीच दर्शकों को एक बार फिर घर के अंदर घमासान युद्ध देखने को मिला है। इसी क्रम में लेटेस्ट एपिसोड में अब घर की कमान ऐसे सदस्य को दी गई है, जो इस बार का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट है। यह और कोई नहीं बल्कि अब्दु रोजिक हैं।  

बीबी हाउस के कैप्टन के लिए अब्दु का चुनाव 'बिग बॉस' ने नहीं बल्कि घर के पूर्व कैप्टन रह चुके कंटेस्टेंट्स ने ऐसा किया है। खबरों के अनुसार अब्दु रोजिक को घर का नया कैप्टन पूर्व कप्तानों द्वारा बनाया गया है क्योंकि अब्दु सबको बहुत पसंद हैं। इतना ही नहीं घर के सभी लोगों को अब्दु पर यकीन भी है कि वह सारी जिम्मेदारियां  बखूबी निभा पाएंगे। यह सब होने से पहले बिग बॉस के घर के पुराने कप्तानों को एक टास्क दिया गया था। बिग बॉग को लगता है कि वह सदस्य ही बीबी हाउस का नए कैप्टन को चुन सकता है, जो पहले खुद कैप्टंसी संभाल चुका हो।  

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस  गौतम विग, निमृत कौर अहलूवालिया और शिव ठाकरे नया कैप्टन चुनने की जिम्मेदारी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो में अब्दु निमृत को मनाते हुए भी दिख रहे हैं कि वह कैप्टन बनने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। अब्दु के अलावा कई कंटेस्टेंट हैं, जो अपने-अपने तरीके से पूर्व कप्तानों से कैप्टेंसी की मांग कर रहे थे। इनमें टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, शालीन का नाम शामिल है। लेकिन इस दौरान गौतम और शालीन में जमकर बहस देखने को मिली। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button