Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पापा के बदले सुर, वोट करने की लगाई गुहार…
Bigg Boss 16 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। घर में हर रोज कंटेस्टेंट्स के बीच छोटी-छोटी चीजों को लेकर झगड़ा देखने को मिल रहा है। इस शो में कई फेमस सेलेब्रिटीज नजर आ रहे हैं। इनमें टीवी एक्ट्रेस सुंबुल का नाम भी शामिल है। सुंबुल भले ही शो में ज्यादा एक्टिव न नजर आती हों लेकिन उनकी चर्चा घर से लेकर बाहर तक हो रही है। हाल ही में सुंबुल के पिता ने सोशल मीडिया पर लोगों को अनुरोध किया था कि इस बार वह उनकी बेटी को वोट न करें।
दरअसल, वह चाहते थे कि उनकी बेटी घर से बाहर उनके पास दोबारा लौट आए। हालांकि अब उनके पिता के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। एक वीडियो जारी करते हुए अब एक्ट्रेस के पिता ने सुंबुल को वोट करने की अपील की है। वीडियो में सुंबुल के पिता कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पिछले सप्ताह बहुत सी चीजों की वजह से मैं परेशान था इसलिए आपसे सुंबुल को वोट न करने के लिए कह दिया, लेकिन आप सबने ऐसा नहीं किया क्योंकि आप उन्हें हारते हुए नहीं देखना चाहते। उन्होंने आगे कहा कि अब मैं भी आपके इस फैसले के समर्थन में हूं और आपसे अपनी बेटी को वोट करने की गुजारिश कर रहा हूं।
उनके इस वीडियो पर सुंबुल के फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप चिंता न करें..सुंबुल के फैंस उनके साथ हैं।' इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'सुंबुल बहुत स्ट्रॉंग हैं वह शो जीतकर ही बाहर आएंगी।'