मनोरंजन

बिग बॉस ने निमृत को बनाया घर का कैप्टन..

बिग बॉस 16 ढेर सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इसी के साथ अपकमिंग एपिसोड्स दर्शकों के लिए एक नया मनोरंजन लेकर आने वाला है। सलमान खान के इस शो में उनके टॉप 9 कंटेस्टेंट्स  के बीच फिनाले को लेकर छिड़ने वाली जंग देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। इस बीच, शो का लेटेस्ट प्रोमो वायरल हुआ है। इस प्रोमो में बिग बॉस शो के मच अवेटेड टिकट टु फिनाले टास्क का अनाउंमेंट करते हैं।

वहीं, प्रोमो में बिगबॉस के सरप्राइजिंग अनाउंसमेंट से हर कोई शॉक हो जाता है। वो कहते हैं कि इस बार कैप्टेंसी टास्क के साथ टिकट टु फिनाले भी होगा। इसी के साथ बिग बॉस कहते हैं कि जो भी घर का कैप्टेन होगा उसे ये सुनिश्चित करते रहना होगा कि उसकी कैप्टेंसी सलामत रहे। फिर ये भी बताते हैं कि शो की शुरुआत निमृत की कैप्टेंसी के साथ होती है। वहीं, एक बार फिर से बिगबॉस निमृत को घर का कैप्टेन बनाने की घोषणा करते हैं, लेकिन इसी के साथ एक ट्विस्ट भी देते हैं कि बाकी लोगों को निमृत की कैप्टेंसी छीननी होगी।

वहीं, दूसरी ओर टीना कहती नजर आ रही हैं कि टास्क नहीं इस बार बगावत करना है। उस दौरान उनके पास शालीन और प्रियंका भी बैठे होते हैं। इसके बाद एक एक करके नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है और सब आकर अपने कॉम्पटीटर का नाम लेते हैं। दरअसल इस बार कैप्टेंसी के साथ ‘टिकट टु फिनाले वीक’ जुड़ा है। लेकिन, ट्विस्ट ये है कि जो भी घर का कैप्टन होगा, उसे तभी ‘टिकट टु फिनाले’ वीक में एंट्री दी जाएगी, जब वो पूरे वीक अपनी कैप्टेंसी को सुरक्षित रख पाएगा।’

Bigg Boss 16 के 16 जनवरी को आने वाले एपिसोड का जो प्रोमो रिलीज किया गया है, उसमें बिग बॉस सभी घरवालों से कह रहे हैं, ‘इस बार कैप्टेंसी के साथ अटैच्ड है टिकट टु फिनाले वीक। यानी बिग बॉस ने निमृत को कैप्टन बनाकर न सिर्फ इस बार एलिमिनेशन से सुरक्षित कर दिया है, बल्कि उन्हें इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट बनने की पहली सीढ़ी पर भी खड़ा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ημερομηνία 03/08/2025: Η Σημαντική Συνάντηση του 921 2025/08/03/924: "Ημερομηνία 3 Αυγούστου 2025: Το Ημερομηνία 2025/08/03: Ημέρα του 930: Ένα ταξίδι στο μέλλον το 2025 Τίτλος: "2025/08/03/933: Δημιουργία τίτλου από το uri 2025/08/04/936 στα Ημερομηνία 2025/08/04/939: Η σημασία της στην ιστορία της