मनोरंजन
बॉबी देओल की लव हॉस्टल 18 फरवरी को ओटीटी पर होगी रिलीज

बॉबी देओल, सान्या मलहोत्रा और विक्रांत मेस्सी स्टारर लव हॉस्टल अब थिएटर की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लव हॉस्टल जी5 में 18 फरवरी को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर फरवरी के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को गुड़गांव फेम शंकर रमन ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है।