लता मंगेशकर के गानों को सुनकर धर्मेंद्र ने बताईं कुछ दिलचस्प बातें
बॉलिवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र को हाल ही में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में देखा गया था। अब वह सिंगिंग रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa में नजर आए। यहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स का हौसलाअफजाई तो किया ही, साथ ही कई शेरो-शायरी की और खुद की लिखी कविताएं भी सुनाईं। इसी दौरान उन्होंने लेजेंड्री गायिका लता मंगेशकर को भी याद किया और कुछ दिलचस्प बातें बताईं। दरअसल, सभी कंटेस्टेंट्स बारी-बारी से ऐक्टर के गानों पर परफॉर्म कर रहे थे। ऐसे में नालांजना और राजश्री बाग ने लता मंगेशकर के गाने गाए। इसमें 'झिलमिल सितारों का सावन', 'अगर मुझसे मोहब्बत है' और 'चलो सजना जहां चक घटा चले' जैसे गाने शामिल थे। इसे सुनते ही धर्मेंद को लताजी की याद आ गई।
इमोशनल होते हुए उन्होंने कहा लता जी के सदाबहार गाने हमेशा अमर रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनका और लता जी का बहुत इमोशनल रिश्ता था। लता जी उनसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर थीं। सिंगर उन्हें अक्सर गिफ्ट्स भेजा करती थीं। उनका हौसलाअफजाई किया करती थीं। धर्मेंद्र ने बताया कि एक बार उन्होंने ट्विटर पर एक बार उदासी भरा पोस्ट लिखा था, जिसको पढ़ने के बाद खुद लता मंगेशकर ने उन्हें कॉल किया था और करीब 30 मिनट तक बात की थी। धर्मेंद्र ने कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि लता जी जैसी महान गायिका हमेशा मुझसे बस एक फोन कॉल की दूरी पर थीं। जब भी वो इंस्टाग्राम या ट्विटर पर मेरी निराशा भरी पोस्ट देखती थीं, तो मुझे कॉल करके मेरा मूड ठीक करने के लिए मेरे लिए गाना गाती थीं। लेकिन आज ये सोचकर मेरा दिल टूट जाता है कि दुर्भाग्य से वो आज हमारे बीच नहीं हैं।'
बता दें कि लता जी के निधन के बाद ऐक्टर ने बताया था कि वह लता जी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए तीन बार तैयार हुए, लेकिन हर बार खुद को पीछे कर लिया। ईटाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं बहुत अनकंफर्टेबल और असहज था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार पर जाने के लिए एक नहीं, बल्कि तीन बार तैयार हुआ, लेकिन हर बार मैंने खुद को पीछे खींच लिया। मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था। लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था।'