मनोरंजन
दिशा पाटनी ने योद्धा की शूटिंग पूरी की
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपनी आने वाली फिल्म योद्धा की शूटिंग पूरी कर ली है। दिशा पाटनी अपनी एक्टिविटी के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। दिशा ने अपनी आने वाली फिल्म योद्धा में अपने हिस्से की शूटिंग को खत्म कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दी है, जिसमें वह स्द्धिार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं। दिशा ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, वीडियो में दिशा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सेट पर डांस करती दिख रही हैं। वही सिद्धार्थ फिल्म के अपने किरदार में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिशा पाटनी ने लिखा, ह्यऔर ये योद्धा का रैप-अप है।