मनोरंजन
बॉयफ्रेंड का हाथ थामकर Rakhi Sawant ने कहा ‘Adil को मुझसे कोई नहीं छीन सकता..’
ड्रामा क्वीन के नाम से जानी जाने वाली राखी सावंत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टि रहती हैं और आए दिन अपने बेबाक बयानों के चलते लाइमलाइट बटोर लेती हैं। हाल ही में राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ एक इवेंट में पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान दोनों की कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिली।
दरअसल, राखी सावंत और आदिल दुर्रानी बीती रात एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान राखी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं, आदिल भी रेड जैकेट और ब्लू जींस में बढ़िया लग रहे थे। इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए और राखी सावंत सबके सामने कहती नजर आईं कि आदिल को कोई मुझसे नहीं छीन सकता। राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।