रणवीर सिंह की फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का नहीं मिला फायदा, इतना हुआ कलेक्शन
मुंबई
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था. फिल्म 83 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. पहले दिन मूवी ने 12.64 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि दूसरे दिन इसकी स्पीड थोड़ी कम हो गई औऱ सिर्फ लगभग 16 करोड़ की ही कमाई हुई है.
कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 83 में कई नामी चेहरे है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क का नाम शामि हैं. फिल्म ने दूसरे दिन उतना ज्यादा कलेक्शन नहीं किया, जितनी की उम्मीद थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, दूसरे दिन लगभग 16 करोड़ की कमाई हुई है.
83 ने दो दिन में लगभग 16 करोड़ का कलेक्शन किया है और दूसरे दिन 30-35% की उछाल हुई है. अब तक फिल्म ने 28 करोड़ कमाए है, लेकिन ये सिर्फ शुरुआती आंकड़ा है और इसमे थोड़ा बदलाव आ सकता है. फिल्म को लेकर उम्मीद थी कि ये और अच्छा बिजनेस कर सकती थी क्योंकि क्रिसमस की छुट्टी थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, लेकिन आज रविवार होने के कारण आज फिर से फिल्म अपना जादू चला सकती है.