फिल्म 83 के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तानियों के लिए बोले रणवीर
रणवीर सिंह बहुत जल्द अपनी फिल्म '83' लेकर आ रहे हैं, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। एक सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म में काफी स्पेशल मोमेंट है, जो पाकिस्तानियों को भी काफी पसंद आनेवाली है। क्रिकेट प्रेमियों और अपने फैन्स के लिए रणवीर सिंह बहुत जल्द अपनी फिल्म '83' लेकर आ रहे हैं, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। रणवीर अपनी इस फिल्म के जरिए क्रिकेट फैन्स भारत के पहले वर्ल्ड कप जीत के जश्न को एक बार फिर से जीते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका मे कुछ इस तरह ढले हैं जिसे देख फैन्स यकीनन हैरान रहने वाले हैं। क्रिकेट के मैदान में इस बार रणवीर को अपना बल्ला चलाते देख पाकिस्तान को भी उनपर प्यार आनेवाला है और यह बात ऐक्टर खुद बता रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, जहां एक पाकिस्तानी ने उनसे सवाल पूछा। इस सवाल के जवाब में रणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म में काफी स्पेशल मोमेंट है, जो पाकिस्तानियों को भी काफी पसंद आनेवाली है। उन्होंने कहा कि फिल्म में ऐसे कई मोमेंट्स हैं जिसे हर उम्र के लोग बच्चे, बूढ़े, लेडीज सभी पसंद करने वाले हैं। जिनमें क्रिकेट के कीड़े होते हैं कि उस दिन इसने इतना स्कोर किया था, वे लोग भी कह उठेंगे- वाह।' बता दें कि इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आनेवाले हैं वहीं उनकी रियल वाइफ दीपिका पादुकोण रील लाइफ वाइफ यानी कपिल देव की रियल वाइफ रोमी भाटिया के रोल में नजर आनेवाली हैं। यह फिल्म 24 दिसम्बर को रिलीज होनेवाली है। साल 1983 में भारत क्रिकेट चैंपियन बना, जब कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता था। जून 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलने इंग्लैंड गई थी। लॉर्ड्स में देश का तिरंगा लहराया था और यह अनुभव काफी रोमांचक था। और अब तक तस्वीरें देखने या केवल खबरें सुनकर इस जीत की खुशी का एहसास करने वालों को रणवीर सीधे क्रिकेट के मैदान में लेकर पहुंच रहे हैं।