कभी स्टूडियो में गंदा फर्श साफ करती थीं रवीना टंडन, बोलीं- कभी नहीं सोचा था कि ऐक्टर बनूंगी
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन हाल में यश स्टारर सुपरहिट फिल्म ङॠऋ 2 में प्राइम मिनिस्टर रमिका सेन के किरदार में नजर आई हैं। रवीना के किरदार को फिल्म में काफी पसंद किया गया है। रवीना ने साल 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बहुत सी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि रवीना का बॉलिवुड में यह सफर इतना आसान नहीं था। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया है। गंदा फर्श साफ करती थीं रवीना! बॉलिवुड में 'मोहरा', 'लाडला', 'दिलवाले' और 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम कर चुकीं रवीना ने कहा है कि उन्हें कभी भरोसा नहीं था कि वह ऐक्ट्रेस बन पाएंगी। उन्होंने बताया है कि फिल्मों में आने से पहले वह एक स्टूडियो में काम करती थीं और वहां फर्श की सफाई करती थीं। रवीना ने 'मिड डे' से बात करते हुए कहा, 'हां, यह सच है। मैंने स्टूडियो में फर्श साफ करने से शुरूआत की थी जहां मैं लोगों की गंदगी साफ करती थी। मैंने दसवीं क्लास के बाद से प्रहलाद कक्कड़ को असिस्ट करना शुरू कर दिया।'
ऐक्टिंग से पहले मॉडलिंग करती थीं रवीना
रवीना ने आगे कहा, 'उस समय भी लोग मुझसे कहते थे कि तुम पर्दे के पीछे क्या कर रही हो? तुम्हें तो पर्दे पर होना चाहिए क्योंकि तुम इसीलिए बनी हो और मैं कहती- नहीं, नहीं। मैं और हिरोइन? कभी नहीं। इसलिए मैं यूं ही बॉलिवुड में आ गई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐक्टर बनूंगी।' रवीना ने ऐक्टिंग में आने से पहले मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, 'जब भी प्रहलाद के सेट पर कोई मॉडल नहीं आती थी तो वह कहते- रवीना को बुलाओ। वह मुझसे मेकअप करने को कहते और फिर मैं पोज देना शुरू कर देती थी। फिर मैंने सोचा कि जब मुझे यही सब करना है तो मैं बार-बार मुफ्त में यह सब प्रहलाद के लिए क्यों करूं? क्यों न इससे मैं कुछ पैसा ही कमा लूं। इस तरह मैंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद मुझे फिल्मों के आॅफर मिलने लगे। मैंने कभी ऐक्टिंग, डांसिंग या डायलॉग बोलने की ट्रेनिंग नहीं ली है। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे मैं यह सब सीख गई।'