मनोरंजन

स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई, क्यूंकि सास बनी ‘तुलसी’ अपने दामाद को दे डाली वॉर्निंग

मुंबई
केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले स्मृति ने अपने वेटलॉस ट्रांसफोरमेंशन से सबको चौंका दिया था. इस बार एक्ट्रेस ने एक गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर किया है. स्मृति अब सास बन गई है. जी हां, उनकी बेटी शैनेल ईरानी ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ सगाई कर ली है.

स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तसवीरें पोस्ट की हैं. तसवीरों में उनकी बेटी शैनेल ईरानी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन भल्ला के साथ दिख रही है. पहले फोटो में शैनेल को अर्जुन घुटने के बल बैठकर एंगेजमेंट रिंग पहना रहे है. दूसरे फोटो में दोनों साथ में रोमांटिक पोज देते हुए पिक क्लिक करवा रहे है. दोनों साथ में काफी खुश दिख रहे है.

तसवीरें शेयर कर स्मृति ईरानी ने कैप्शन में लिखा, अर्जुन भल्ला हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है. आपको आशीर्वाद देती हूं क्योंकि अब आपको एक ससुर के तौर पर एक क्रेजी आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर. मुझे एक सास के तौर पर झेलना होगा. आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं. भगवान आपका भला करें.'

स्मृति ईरानी के इस पोस्ट को शेयर करते ही हर कोई कमेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाए दे रहा है. बता दें कि स्मृति ने जुबीन ईरानी से शादी की है और शैनेल उनकी सौतेली बेटी है. शैनेल, जुबीन और उनकी पहली पत्नी मोना ईरानी की बेटी है.

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी की पहचान सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से बनी. इस शो में तुलसी के किरदार से वो घर- घर में पहचानी जाने लगी. उन्हें आज भी दर्शक इस रोल की वजह से याद रखे हुए है. एकता कपूर का ये शो सुपरहिट हुआ था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak uklidit byt v pěti krocích: Životní trik pro dokonalou Jak připravit tenký domácí pita chléb Je vánoční kaktus toxický pro kočky" - Vánoční Čtyři znamení zvěrokruhu: tento týden Nezbytný průvodce pro mladá slepice: Tipy a rady pro začátečníky Recko na posledním místě výhlašení evropských zemí 4 lžičky