मनोरंजन

उबले हुए अंडे की तरह दिखते हैं स्टार किड्स, लोग उनसे रिलेट नहीं कर पाते: कंगना रनोट

एक्ट्रेस कंगना रनोट आए दिन बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बयान देती रहती हैं। अब हाल ही में कंगना रनोट ने एक बार फिर स्टार किड्स पर निशाना साधते हुए नेपोटिज्म पर अपनी राय व्यक्त की है। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि उन्हें लगता है कि हिंदी फिल्मों में स्टार किड्स को दिए गए अवसर बाहरी लोगों (आटसाइडर्स) को वंचित कर देते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि बॉलीवुड के स्टार किड्स उबले हुए अंडों की तरह दिखते हैं। कंगना को यह भी लगता है कि बॉलीवुड की फिल्में इसलिए नहीं चल रही हैं, क्योंकि दर्शक स्टार किड्स से रिलेट नहीं कर पा रहे हैं। जिन्हें कई हिंदी फिल्मों में लीड एक्टर और एक्ट्रेस के रूप में कास्ट किया जा रहा है। दर्शकों के साथ उनकी रिलेटेबिलिटी की कमी के कारण ही हिंदी फिल्में साउथ सिनेमा से हार रही हैं। कंगना रनोट से इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि साउथ इंडियन सिनेमा को बॉलीवुड की तुलना में क्या अधिक सफल बनाता है? इसके जवाब में कंगना ने कहा, "जिस तरह से उनका अपने दर्शकों के साथ जुड़ाव है, वह बहुत मजबूत है। मैं फैंस नहीं कहूंगी, यह उससे कहीं अधिक है। हमारे साथ क्या होता है कि उनके (स्टार किड्स) बच्चे पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश चले जाते हैं। वे अंग्रेजी में बात करते हैं, केवल हॉलीवुड फिल्में देखते हैं। वे केवल चाकू और कांटे से खाते हैं और अलग तरह से बात करते हैं। तो, वे कैसे जुड़ेंगे? देखने में भी अजीब से ऐसे लगते हैं, जैसे उबले हुए अंडे हों। उनका पूरा लुक बदल गया है, इसलिए लोग रिलेट नहीं कर सकते। मेरा मतलब किसी को ट्रोल करना नहीं है। कंगना रनोट ने 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा का उदाहरण दिया और कहा कि ऐसे किरदारों से लोग रिलेट कर पाते हैं। उन्होंने कहा, "देखो पुष्पा का किरदार कैसा दिखता है, जैसे हम उसे पहले से जानते हैं। हर मजदूर उससे जुड़ पा रहा है। बताओ आज के समय में हमारा कौन सा हीरो एक मजदूर की तरह लग सकता है? वे नहीं कर सकते। वहीं साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की संस्कृति और उनकी जमीनी प्रकृति उन्हें फायदा दे रही है। मुझे उम्मीद है कि वे वेस्ट से प्रेरणा लेना शुरू नहीं करेंगे। अपने देश के लोगों से जुड़े रहना महत्वपूर्ण है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनोट जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़ में एजेंट अग्नि के करिदार में नजर आने वाली हैं। रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा कंगना जल्द ही मणिकर्णिका रिटर्न्स, तेजस और द इनकारनेशन:सीता में भी नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button