ऊप्स मोमेंट पर दी उर्फी जावेद ने सफाई
उर्फी जावेद काफी लंबे समय से अपनी बोल्डनेस और आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। वे आए दिन अजीबोगरीब कपड़े पहन घर से निकलती है और मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आती है। इतना ही नहीं अब तो लोग सोशल मीडिया पर उर्फी की फोटोज और वीडियोज देखकर ये तक पूछने लगे है कि आखिर ये रोज-रोज जाती कहां है। इसी बीच उर्फी एक बार फिर बोल्ड ड्रेस में नजर आई। सामने आई फोटोज और वीडियो में देखा जा सकता है कि वे सफेद रंग का बेहद रिवीलिंग हाई थाई स्लिट ड्रेस में नजर आ रही है। उन्होंने अपने इस ड्रेस के साथ चोकोर कपड़ों से बने बोल्ड टॉप को कैरी कर रखा था। ड्रेस के साथ हाई हील पहनी उर्फी फोटोग्राफर्स को पोज देते थोड़ी लड़खड़ा भी गई थी। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और लोग उन्हें खूब सुना रहे है। दरअसल, उर्फी जावेद बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहन रेस्त्रां पहुंची और ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गई। इसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसको लेकर सफारई भी दी। एक वीडियोशेयर कर उन्होंने लिखा- आज थोड़ा वॉडरोब मालफंक्शन हो गया। इस इतना ज्यादा बड़ा मुद्दा न बनाए, इस तरह की चीजों तो होती रहती है. देखने के लिए ऐसा कुछ नहीं है। वहीं, दूसरी और उनकी फोटोज और वीडियोज देखकर लोग उनकी जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। एक ने लिखा- अब क्या बचे-कुचे कपड़ों से ड्रेस बना ली। एक बोला- अगर हवा चली तो सारे पत्ते उड़ जाएंगे। एक अन्य ने लिखा- इंडियन कल्चर खराब कर रही ये। एक बोला- घटिया कपड़े पहनने के अलावा कोई काम नहीं है क्या। उर्फी जावेद को एक बा फिर हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस में देख लोग उनपर भड़क रहे है। एक ने लिखा- अब इसके पास कपड़े नहीं रहे। एक ने लिखा- मैंने इसे अभी तक एक बार भी सलीके के कपड़े पहने नहीं देखा। एक बोला- फुटबॉल काकवर पहनकर आई है ये पालग औरत। एक बोला- ये ऐसे कपड़ों में क्यों बाहर आती है। एक ने पूछा आखिर इसका डिजाइनर कौन है। एक बोला- आखिर इस तरह के कपड़े पहन ये जाती कहा है। एक बोला- इसने लड़की जात को बदनाम कर दिया है। एक ने लिखा- यार हद हो गई अब तो ड्रेसिंग सेंस की।