आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

अमन मिश्रा बने एसडीएम सीहोर, शैलेंद्र हिनोतिया कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ

संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर की पदस्थापना

सीहोर। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को सीहोर का एसडीएम पदस्थ किया गया है। वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ थे। इसी तरह शैलेन्द्र हिनोतिया एसडीएम बुधनी को कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर पदस्थ किया गया है। राधेश्याम बघेल संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय से एसडीएम बुधनी बनाए गए हैं। ब्रजेश सक्सेना एसडीएम सीहोर को संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय सीहोर में पदस्थ किया गया है। आनन्द सिंह रजावत डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम आष्टा भेजा गया है। विजय कुमार मंडलोई डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम आष्टा का स्थानांतरण इंदौर होने पर उन्हें भारमुक्त किया गया है।
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के मध्य कार्य विभाजनन्
इधर विभागीय कार्य संपादन की दृष्टि से कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले में पदस्थ सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख के मध्य भी कार्य विभाजन का आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार गोविन्द सिंह यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रभारी अधीक्षक भू-प्रबंधन एवं अनुविभाग आष्टा, सांख्यिकी व भू-अभिलेख संबंधी कार्य सौंपे गए हैं। अभिनव आर्य सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख नियमित प्राचार्य पटवारी प्रशिक्षण शाला अनुविभाग इछावर, जनसुनवाई, टीएल, विधानसभा एवं भू-अभिलेख संबंधी समस्त कार्य सौंपे गए हैं। अनीश कुरैशी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को अनुविभाग सीहोर, जिले के सिविल न्यायालय के समस्त सीमांकन कार्य शिकायती पत्रों का निराकरण, वन एवं राजस्व सीमा मजरा टोला समस्त मीटिंग के पत्रक बीसी संबंध फोल्डर एवं भू-अभिलेख संबंधी समस्त कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। शैलेष सिंह ठाकुर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख अनुविभाग नसरूल्लागंज एवं बुधनी का भू-अभिलेख संबंधी समस्त कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button