
सीहोर। जिले के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसमें 2 लोगों की मौत होने की खबर है, हालाकि अभी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कुछ लोग अंदर भी फंसे हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड एवं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री संचालित है। इसी फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। फिलहाल पुलिस टीम बचाव कार्य के साथ इसकी जांच में जुटी हुई है।