अमेरिका में मुफ्त टेस्ट, इस देश में चौथे डोज की तैयारी तो यूरोप में कोरोना के तूफान की चेतावनी
नई दिल्ली
दुनिया के 34 से ज्यादा देशो में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट की दस्तक के बाद कोरोना रिटर्न्स जैसे हालत बन गए हैं। ओमिक्रॉन को कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटेन, अमेरिका, यूएई समेत कई देशों में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। अलग-अलग देश इस महामारी से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिका में मुफ्त RT-PCR टेस्ट
अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से एक मरीज की मौत हो गयी, जो देश में संक्रमण के इस स्वरूप से मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अमेरिका में ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला ऐसे दिन सामने आया है जब रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि संक्रमण के अन्य स्वरूपों के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं और देश में पिछले हफ्ते संक्रमण के 73 प्रतिशत नए मामले ओमीक्रोन के आए हैं।
यहां जो बाइडेन प्रशासन ने इस वायरस से लड़ने के लिए बड़ी योजना बनाई है। इसके तहत सरकार घर पर होने वाले कोरोना परीक्षण की 50 करोड़ किटें खरीदकर उनका मुफ्त वितरण करेगी। इससे घर पर लोग अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट मुफ्त में कर सकेंगे। साथ ही 1,000 सैनिक अस्पतालों व छह राज्यों में रवाना होने के लिए तैयार है।