सेन्ट्रल पार्क में अचानक ‘प्रकट’ हुआ 186 किलो का सोने का क्यूब, रहस्यमयी खजाना देख लोग हैरान
न्यूयॉर्क
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सेन्ट्रल पार्क लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है और सेन्ट्रल पार्क में काफी संख्या में लोग हर दिन टहलने के लिए आते हैं। लेकिन, गुरुवार को सेन्ट्रल पार्क में आने वाले लोग उस वक्त हैरान रह गये, जब उन्होंने सोने के एक विशालकाय क्यूब को पार्क में रहस्यमयी हालात में रखा देखा। किसी को समझ नहीं आ रहा था, कि आखिर सोने का ये खजाना पार्क में कहां से 'प्रकट' हुआ है।
186 किलो है क्यूब का वजन
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के सेन्ट्रल पार्क में रखे सोने के इस विशालकाय क्यूब का वजन 186 किलो था और पार्क में इस विशालकाय क्यूब को जो भी लोग देख रहे थे, हर कोई हैरान हो रहा था। सोने के इस क्यूब की कीमत अनुमानित तौर पर 11.7 मिलियन डॉलर यानि करीब 87 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, सोने का ये खजाना पार्क में ऐसे ही रखा हुआ था, लेकिन इसकी सुरक्षा में एक सिक्योरिटी टीम भी दूर तैनात थी।
कहां से आई पार्क में कीमती चीज?
पार्क में रहस्यमयी हालत में रखे सोने के इस क्यूब को देकखर हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा था, कि आखिर पार्क में 186 किलो सोने के इस क्यूब को कौन छोड़कर गया है और आखिर सोने का ये विशालकाय क्यूब पार्क में क्यों रखा गया है। ब्रिटिश अखबार 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोने के इस क्यूब को जर्मनी के एक 43 वर्षीय कलाकार निकलास कास्टेलो ने तैयार किया है और इस क्यूब का नाम कास्टेलो क्यूब रखा गया है और आपको ये जानकार हैरानी होगी, कि सोने के इस क्यूब को पार्क में बेचने के मकसद से नहीं, बल्कि किसी खास मकसद से रखा गया था।
पार्क में क्यों रखा गया था सोने का क्यूब?
जर्मनी के कलाकार निकलास कास्टेलो ने सोने के इस विशालकाय क्यूब को बेचने के लिए नहीं, बल्कि नई क्रिप्टोकरेंसी 'Castello Coin' के लॉन्च और प्रचार के लिए सार्वजनिक तौर पर पार्क में रखा था। कलाकार कास्टेलो ने कहा कि, 'सोने का ये क्यूब अपने सभी पहलुओं में कल्पना के आधार पर काम करता है'। उन्होंने कहा कि, 'इस क्यूब को बनाने का मकसद ये था कि, कुछ ऐशा तैयार किया जाए, जो लोगों के लिए काल्पनि लगे'। आपको बता दें कि, अमेरिका में इस वक्त सोने की वर्तमान कीमत 1788 डॉलर प्रति औंस है और इस हिसाब से इस क्यूब की कीमत करीब 87 करोड़ रुपये बैठती है।
क्या है गोल्ड क्यूब की खासियत?
रिपोर्ट के मुताबिक, सोने का ये क्यूब 24 कैरेट सोने से बना हुआ है और इसका वजन 186 किलो है। कलाकार निकलास कास्टेलो ने सोने के इस क्यूब को हाथों से बनाए भट्टी में पिघलाकर बनाया है और इतने वजन का सोना पिघलाने के लिए 2000 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा तापमान पर इसे गर्म किया गया था। कलाकार निकलास कास्टेलो ने कहा कि, 'इस क्यूब को स्विटजरलैंड में एक फॉउंड्री में बनाया गया है'।