कंटेनर डिपो में आग लगने से 49 लोगों की मौत, 160 से अधिक घायल
ढाका
बांग्लादेश के चटगांव जिले में एक कंटेनर डिपो में भीषण आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। आग लगने के 38 घंटे बाद भी इसे काबू में नहीं किया जा सका है। सोमवार को भी आग लगी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 10 अग्निशमन इकाइयां, एक सैन्य बचाव और रासायनिक विशेषज्ञ टीम के साथ काम कर रही हैं, जिसमें 200 सदस्य शामिल हैं। विनाशकारी आग सीताकुंड में नीदरलैंड-बांग्लादेश की संयुक्त उद्यम कंपनी निजी बीएम कंटेनर डिपो लिमिटेड में शनिवार रात लगभग 10.30 बजे लगी।
अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के 40 मिनट के भीतर एक बड़ा विस्फोट हुआ और विस्फोटक रसायनों के होने से आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल गई। मरने वाले 49 लोगों में से नौ अग्निशमन कर्मी थे। अब तक 23 लोगों की पहचान हो चुकी है। 10 पुलिसकर्मियों और 15 दमकलकर्मियों सहित 160 से अधिक लोग घायल हो गए।