एक और भारतीय छात्र की भी यूक्रेन में मौत
खारकीव
कर्नाटक के नवीन के बाद पंजाब के बरनाला शहर के एक भारतीय छात्र की भी यूक्रेन में मौत हो गई। छात्र का नाम चंदन जिंदल (22) है। CNN-News 18 के मुताबिक, यूक्रेन में मेडिकल के छात्र चंदन को ब्रेन स्ट्रोक के बाद विनित्सिया में भर्ती कराया गया था, पंजाब के बरनाला के रहने वाले इस छात्र की बुधवार को मौत हो गई। इसके पहले, रूसी सेना के हमले में कर्नाटक के नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को बताया कि अनुमान के मुताबिक, एडवाइजरी जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं।
रूसी सेना ने बुधवार को दावा किया कि उसने दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है। मास्को का यूक्रेन पर हमला अपने सातवें दिन में प्रवेश कर गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने टेलीविजन पर कहा, “सशस्त्र बलों के रूसी डिवीजनों ने खेरसॉन के क्षेत्रीय केंद्र को पूर्ण नियंत्रण में ले लिया है।” उन्होंने दावा किया कि सार्वजनिक सेवाएं और परिवहन पहले की तरह चल रहे थे। कहा, “शहर भोजन और आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना नहीं कर रहा है।” बताया कि व्यवस्था बनाए रखने, आबादी की रक्षा करने और सार्वजनिक सेवाओं को चालू रखने के लिए रूसी सेना और स्थानीय अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही है। इससे पहले रूसी सेना बंदरगाह शहर बर्दियांस्क पर कब्जे का एलान कर चुकी है। बर्दियांस्क आजोव सागर पर क्रीमिया के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।