बुर्किना फासो: विद्रोही सैनिकों के कब्जे में राष्ट्रपति काबोरे
ओगादोगु
बुर्किना फासो में तख्तापलट हो गया है। राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोरे को विद्रोही सैनिको ने कब्जे में ले लिया है। दो विद्रोही सैनिकों ने सोमवार तड़के फोन पर यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि काबोरे को कहां रखा गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षित जगह पर रखा गया है।
देश में राष्ट्रपति आवास के पास रविवार देर रात से गोलियों की आवाज सुनी गई थी। जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के राष्ट्रपति भवन में जबरदस्त संघर्ष चला। इस दौरान एक हेलीकॉप्टर भी ऊपर उड़ रहा था। विद्रोही सैनिकों की कड़ी सुरक्षा वाली चौकियों को छोड़कर रविवार की रात राजधानी की सड़कें खाली थीं।
सरकारी समाचार स्टेशन आरटीबी पर सोमवार सुबह भारी पहरा देखा गया। इस दौरान देश की राजधानी ओगादोगु में लामिजाना सांगोले सैन्य बैरकों पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया। नागरिकों ने विद्रोह के समर्थन मं शहर में प्रवेश किया लेकिन सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे। काबोरे के इस्तीफे के लिए सार्वजनिक प्रदर्शन की अपील के एक दिन बाद यह विद्रोह हुआ। हालांकि विद्रोहियों ने राष्ट्रपति को हिरासत में लेने से इनकार किया है। लेकिन विद्रोहियों ने तख्तापलट को अंजाम दे दिया है।
देशभर में नागरिकों द्वारा भी काबोरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे थे। देश में इस्लामी चरमपंथ से सरकार के निपटने के तौर-तरीकों को लेकर हफ्तों से बढ़ते असंतोष के बाद काबोरे के इस्तीफे की अपील करते हुए रविवार को भारी प्रदर्शन किया गया था। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने काबोरे की पार्टी की एक इमारत में आग भी लगा डाली। इस बीच, राष्ट्रपति आवास के पास गोलियां चलीं। यहां सशस्त्र संघर्ष काफी देर तक जारी रहा। उधर रक्षामंत्री एमी बर्थेलेमी सिम्पोर ने सरकारी रेडियो से कहा कि सिर्फ ओगादोगु ही नहीं बल्कि कुछ अन्य शहरों में भी सैन्य बैरक प्रभावित हुए हैं।