जापान के करीब समुद्र में गुजरे चीन के युद्धपोत, बड़े मिशन को अंजाम दे सकता है ड्रैगन
बीजिंग
चीन का समुद्री सीमा में अतिक्रमण और विस्तारवादी नीति किसी से छिपी हुई नहीं है। जापान के ओकिनावा द्वीप के पास से सोमवार को चीन के आठ युद्धपोत निकले जिसके बाद कहा जा रहा है कि ताइवान के साथ चल रहे तनाव के बीच पीएलए के ये वॉरशिप किसी मिशन पर गए हैं। चीनी मीडिया और जापान के रक्षा विभाग के मुताबिक ये वॉरशिप ओकिनावा और मियाकिजिमा के बीच देखे गए।
चीनी मीडिया का कहना है कि इस क्षेत्र से शिप का निकलना दिखाता है कि चीनी नौसेना की ताकत में वृद्धि हुई है। जापान की सरकार ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इन युद्धपोतों पर निगरानी रखने के लिए एक हेलिकॉप्टर कैरियर, पी-1 मैरिटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट और पी-3सी एंटी सबमरीन एयरक्राफ्ट को लगाया गया है।
इन दिनों जापान में अमेरिकी सेना की भी एक टुकड़ी ठहरी है। चीनी सेना की इस गतिविधि पर अमेरिका भी नजर रख रहा है। चीन के जो शिप गुजरे उनमें कम से कम आठ वॉरशिप थे। इसमें डिस्ट्रॉयर, एयरक्राफ्ट कैरियर भी शामिल थे। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'ताइवान में बड़े मिशन को अंजाम देने से पहले चीन की तैयारी और क्षमता को दिखाने वाला कदम।'