टेंपल माउंट परिसर में फिलिस्तीनी और इजरायली सुरक्षा बलों के बीच झड़प, करीब 60 लोग घायल
नई दिल्ली
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर इन दिनों झड़पों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा रिपोर्ट यह है कि 15 अप्रैल को टेंपल माउंट परिसर में फिलिस्तीनी भक्तों और इजरायली पुलिस बलों के बीच झड़पें हुई हैं। हारेत्ज़ की रिपोर्ट बताती है कि नकाबपोश लोगों ने प्रार्थना के बाद पत्थरबाजी और आतिशबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने टेंपल माउंट परिसर में प्रवेश किया। हारेत्ज़ ने कम से कम 60 लोगों की घायल होने की सूचना दी है। बिगड़े हालात को देखते हुए इजरायली प्रशासन ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल शाम 4 बजे से 17 अप्रैल तक वेस्ट बैंक में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बता दें कि फिलिस्तीनी लोगों को 15 अप्रैल को टेंपल माउंट में प्रार्थना में शामिल होने की इजाजत है लेकिन बंद होने से पहले तक उन्हें वेस्ट बैंक लौटना होगा।
प्रशासन ने क्या बताया?
इजरायली सुरक्षा बलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है। अधिकारी एलियाहू लेवी ने आर्मी रेडियो को बताया है कि दंगाइयों ने हमास के झंडे फहराए और पुलिस पर पथराव किया। पूजा की स्वतंत्रता का उल्लंघन न करते हुए हमने प्रार्थना के अंत तक इंतजार किया और फिर दंगाइयों को तितर-बितर करने के लिए अंदर गए। हम मस्जिद में जाने से बचने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अगर वेस्टर्न वॉल पर पत्थर फेंके जाएंगे तो हम इसकी इअज्जत नहीं देंगे।