विदेश

मोदी सरकार के कूटनीतिक दबाव का असर, जर्मनी में पकड़ा गया SFJ आतंकी मुल्तानी

बर्लिन
पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट के पीछे मुख्य आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह भारत सरकार की कूटनीतिक सफलता मानी जा रही है क्योंकि जर्मन पुलिस ने जिस जसविंदर सिंह मुल्तानी को बर्लिन से गिरफ्तार किया है वह प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का कट्टरपंथी है और लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

'भारत में हमला हुआ तो जर्मनी जवाबदेह'
मोदी सरकार ने ब्लास्ट के 72 घंटे में जर्मनी पर कूटनीतिक दबाव बनाकर मुल्तानी की गिरफ्तारी को अंजाम दिलवाया है। इसमें भारत सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि यदि मुंबई या दिल्ली में कोई बम विस्फोट होता है तो वह जर्मनी को जवाबदेह ठहराएगा। जिसके बाद जर्मन पुलिस ने ये कार्रवाई की है। बर्लिन और नई दिल्ली में स्थित अधिकारियों के अनुसार, मोदी सरकार ने मामले की गंभीरता के बारे में जर्मन संघीय पुलिस को समझाने के लिए दिल्ली और बर्लिन में जर्मन दूतावास को कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी प्रदान की। विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों द्वारा भारतीय दूतावास के अन्य अधिकारियों को उनकी क्रिसमस की छुट्टियों से वापस बुला लिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जर्मन अधिकारी मुंबई पर मंडरा रहे आतंकी हमले के मामले की गंभीरता को समझें।

मुंबई में हमला कराने की फिराक में था मुल्तानी
यह समझा जाता है कि मुल्तानी मुंबई में विस्फोटक भेजने में सक्षम था और हमले के लिए उसने एक आतंकवादी टीम को इकट्ठा किया था। जहां एसएफजे आतंकवादी से वर्तमान में जर्मन पुलिस पूछताछ कर रही है, वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और विदेश मंत्रालय इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। जर्मन अधिकारियों द्वारा मुल्तानी की गिरफ्तारी द्विपक्षीय संबंधों में एक बड़ा कदम है क्योंकि यह यूके और कनाडा जैसे देशों को सिख अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर करेगा, जिन्हें पाकिस्तानी समर्थन प्राप्त है। भारत के रणनीतिक साझेदार होने के बावजूद, यूके और कनाडा की ओर से निष्क्रियता ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को आश्वस्त किया है कि बड़ी सिख आबादी वाले ये देश उलझी हुई स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

पाक की मदद से हथियार भेज रहा था मुल्तानी
मुल्तानी हाल ही में अपने पाकिस्तान स्थित गुर्गों और हथियार तस्करों की मदद से सीमा पार से विस्फोटक, हथगोले और पिस्तौल से युक्त हथियारों की खेप की व्यवस्था करने और भेजने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के संज्ञान में आया है। वह तस्करी की खेपों का इस्तेमाल कर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

बड़ी कार्रवाई कर चुकी है पंजाब पुलिस
7 फरवरी, 2021 को, पंजाब पुलिस ने शुरू में तरनतारन, अमृतसर और फिरोजपुर जिलों से संबंधित चार स्थानीय कट्टरपंथी आपराधिक मॉड्यूल सदस्यों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके पास से 8 देशी पिस्टल, 8 मैगजीन और 7 कारतूस भी बरामद किए। मॉड्यूल के सदस्यों ने पंजाब में कट्टरपंथी/आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए एमपी स्थित सिकलीगर सिखों और अन्य से अवैध पिस्तौलें खरीदीं। इसके बाद, पंजाब पुलिस ने एक और कट्टरपंथी अपराधी, मनसा के जीवन सिंह को गिरफ्तार किया, जिसे मुल्तानी द्वारा कट्टरपंथी की ओर प्रेरित किया गया था (सोशल मीडिया पर एक प्रमुख किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, बीकेयू-राजेवाल के अध्यक्ष को निशाना बनाने के लिए)। मुल्तानी ने वामपंथी कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े बीकेयू-राजेवाल के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल को निशाना बनाने के लिए स्थानीय रूप से बने हथियारों की व्यवस्था करने के लिए जीवन सिंह को पैसे भी भेजे थे। अगस्त 2021 में मुल्तानी ने तरनतारन जिले के जोहल धैवाला से सरूप सिंह को प्रेरित और कट्टर बनाया। पुलिस ने सरूप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 हथगोले बरामद किए हैं। फेसबुक पर उससे 'सरे' (इंग्लैंड) के एक व्यक्ति ने संपर्क किया, जो वास्तव में मुल्तानी था। बाद में मुल्तानी सरूप सिंह से व्हाट्सएप पर जुड़ा। जेएसएम ने वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से पैसा भेजा और सीमा पार से अमृतसर-हरिके रोड (तरनतारन) पर दो हथगोले (86पी) भेजे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button