विदेश
महिला टीचर के स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने का आरोप
वाशिंगटन । महिला टीचर को स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टीचर जिस स्कूल में पढ़ाती थीं यह स्टूडेंट उसी में पढ़ता है। खास बात यह भी है कि टीचर खुद भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थीं। मामला अमेरिका का है। 24 साल की एना लेह डीएटोरे लकोटा लोकल स्कूल में प्रैक्टिस टीचर थीं। स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर के बटलर काउंटी जेल में भेज दिया गया है। मामले पर कोर्ट में सुनवाई होनी अभी बाकी है।
बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र के साथ एना ने 21 मई और 30 अगस्त के बीच संबंध बनाए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूली छात्र 13 से 16 साल के बीच का है। एना पर स्टूडेंट को न्यूड फोटो भेजने के भी आरोप हैं।