ऑस्ट्रेलिया में ओमीक्रोन वेरिएंट से पहली मौत, अभी नए प्रतिबंध लगाने से परहेज
मेलबर्न
ब्रिटेन, अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पुष्टि की है कि उसके एक नागरिक की कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस की एक और लहर शुरू हो गई है और हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने अभी नए प्रतिबंध लगाने से परहेज किया है और कहा है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती किए जाने के मामले बहुत कम हैं।
बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन वेरिएंट से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह करीब 80 साल का था और कई बीमारियों से पीड़ित था। ऑस्ट्रेलिया करीब दो साल बाद प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहा था लेकिन ओमीक्रोन वेरिएंट के फैलने से अब इस पर रोक लग गई है। ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंधों में कुछ ढील देते हुए अपनी घरेलू सीमाओं को खोल दिया था ताकि बाहर रह रहे ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बिना क्वारंटीन के अपने घर वापस लौट सकें।
वृद्धावस्था आश्रम में ओमीक्रोन से संक्रमण हुआ
इसके बाद से देश में ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अधिकारियों ने ओमीक्रोन से हुई मौत के बारे में और ज्यादा डिटेल नहीं दिया है। उन्होंने बस इतना बताया कि इस व्यक्ति को एक वृद्धावस्था आश्रम में ओमीक्रोन से संक्रमण हुआ था और सिडनी के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई। यह न्यू साउथ वेल्स राज्य में ओमीक्रोन से पहली मौत थी। ऑस्ट्रेलिया के तीन राज्यों न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और क्वींसलैंड में कोरोना के सोमवार को 9,107 नए मामले सामने आए हैं।