छह दिन में चुनाव की घोषणा करे सरकार, इमरान ने पीएम शहबाज को दिया अल्टिमेटम
इस्लामाबाद
पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां के हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ते ही जा रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने विरोध मार्च वापस ले लिया है। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर 6 दिन में चुनाव की घोषणा नहीं की जाती है तो वे देश की जनता को इस्लामाबाद में इकट्ठा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान चुनाव की मांग करते हुए अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद दाखिल हो चुके हैं।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान ने विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई की उन्होंने घोर निंदा की और मामले पर संज्ञान लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। इमरान खान ने चेतावनी देते हुए पाकिस्तान सरकार से कहा है कि, अगर 6 दिन में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होता है तो वे पूरे लाव लश्कर के साथ इस्लामाबाद लौटेंगे।