समुद्र किनारे हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त,कई हुए घायल
मियामी
अक्सर बीच पर लोगों की भीड़ लगी होती है और लोग बेफिक्र होकर एंजॉय करते रहते हैं लेकिन कई बार यहां ऐसी दुर्घटना हो जाती है जिसके बारे में लोग सोच नहीं सकते। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के मियामी बीच से सामने आया है जहां बीच के पास समुद्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर जिस स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसके बगल ही सैकड़ों लोग स्वीमिंग और बीच पर पार्टी कर रहे थे।
दरअसल, यह घटना अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित मियामी बीच की है। मियामी पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस घटना का वीडियो पोस्ट किया गया है और बताया गया है कि शनिवार दोपहर करीब एक बजे मियामी बीच में टेन स्ट्रीट के पास समुद्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस और मियामी बीच फायर की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान हादसे में घायल हुए दो लोगों अस्पताल ले जाया गया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक हेलीकॉप्टर अचानक समुद्र की तरफ नीचे आ रहा है और दुर्घटनाग्रस्त होकर पानी में गिर रहा है। जहां यह गिर रहा है है वहीं पास में बड़ी संख्या में लोग तैराकी करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस विभाग ने बताया कि संघीय विमानन प्रशासन तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि एरिया फिलहाल बंद कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने यह भी बताया कि इस हेलीकॉप्टर पर तीन यात्री सवार थे, इनमें से दो को अस्पताल ले जाया गया है। इन दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा समुद्र तट से करीबन 50 गज की दूरी पर हुआ। इस दौरान वहां मौजूद लोग हताहत नहीं हुए हैं।