नाईजीरिया में अवैध ऑयल रिफाइनरी में विस्फोट, 100 लोगों की मौत
अबुजा
नाईजीरिया स्थित एक अवैध तेल रिफाइनरी में विस्फोट के चलते 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह विस्फोट शुक्रवार को एग्बीमा स्थित इलाके में हुआ है। एक शीर्ष अधिकारी ने विस्फोट में 100 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। पेट्रोलियम रिसोर्स के कमिश्नर गुडलक ओपिया ने बताया कि अवैध साइट पर भीषण आग लग गई जिसमे 100 लोग बुरी तर ह से जल गए, जिनकी पहचान हो पाना भी मुश्किल है। सरकार ने पहले से इस पेट्रोल रिफाइनरी के मालिक को वॉन्टेड घोषित कर रहा था, जोकि फरार है। इमो और रिवर्स इलाके के जंगल में भारी विस्फोट सुनने को मिला, जिसके बाद धुएं से आसमान भर गया और पूरे इलाके में यह धुआं दिखने लगा।
सुप्रीम काउंसिल ऑफ ऑयल गैस प्रोड्यूसिंग एरियास के प्रेसिडेंट जनरल कोलिंस एजिये ने कहा कि विस्फोट अचानक से सुनाई दिया, यह विस्फोट इमो और रिवर्स के बीच जंगल में हुआ था। विस्फोट के बाद काला धुंआ इलाके में दिखाई दे रहा था। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, यह ऐसी घटना है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है, तकरीबन 108 लोगों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। इस तरह की अवैध रिफाइनरी की पहचान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। बता दें कि इलाके में अक्सर पाइपलाइन को तोड़कर तेल की चोरी होती थी, जिसके चलते भारी आर्थिक नुकसान होता था।