इमरान खान हटाना चाहते हैं सेना प्रमुख बाजवा को, बोले पार्टी के सांसद आमिर लियाकत हुसैन
नई दिल्ली
पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। इमरान खान सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं और नए सिरे से चुनाव चाहते हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि उनके पास बहुमत है और अगले चुनाव तक वह सरकार चलाएंगे। इस पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी है। इस बीच इमरान की पार्टी पकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि इमरान खान पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाना चाहते हैं।
जनरल बाजवा को हटाना चाहते हैं इमरान खान
आमिर ने इमरान खान को गद्दार बताते हुए कहा है कि, 'तुमने जनरल बाजवा को हटाने की कोशिश की है। मैं इस बात की गवाही देता हूं। तुमने मुझे बुलाकर बताया था कि मैं जनरल बाजवा को हटाने वाला हूं। और भी कई बातें हैं जो मैं बता दूंगा तो कयामत आ जाएगी लेकिन मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं कि टीवी पर आकर राज खोलता फिरूं। तुम्हारी तरह नहीं हूं जो जाली चिट्ठियां लहरा रहा है। वो चिट्ठी असद साहब से लिखाई गई है।'
इमरान खान ने फौज में बगावत कराने की कोशिश की है'
आमिर ने इमरान खान को लताड़ते हुए कहा है कि, 'तुमने फौज में बगावत कराने की कोशिश की है। तुमने ये चाहा कि एक कोर कमांडर को आगे लाकर सेना प्रमुख को हटा दो। हटाकर दिखाओ। तुम्हारा बाप नहीं हटा सकता। कर लो कोशिश।'
फैज हमीद को लेकर इमरान और बाजवा में रहा है रार
पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम इमरान खान पेशावर के वर्तमान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद के अंदर सेना का एक डिवीजन बनाने की कोशिश कर रहे थे। फैज हमीद को लेकर इमरान खान और कमर जावेद बाजवा के बीच रार की खबरें महीनों से आ रही हैं।