विदेश
यूएन में रूस के खिलाफ नहीं बोला भारत, मनाने में जुटा अमेरिका

यूएन
अमेरिका के टॉप डिप्लोमैट ने कहा है कि वह भारत को रूस के खिलाफ वोट करने के लिए राजी करने का प्रयास कई बार कर चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में तीसरी बार इस मामले में वोटिंग कराई गई थी।
अमेरिका के स्टेट स्टेट सेक्रटरी डोनाल्ड लू ने कहा, 'कुछ दिन में कई रोचक घटनाक्रम हुए हैं। सभी देशों ने भारत से कहा कि वह एक देश की प्रभुता औऱ अखंडता का सम्मान करते हुए रूस के खिलाफ वोट करे। हमारे अधिकारी भी इस बारे में भारत को मनाने में जुटे हैं। उनके बीच उच्च स्तरीय वार्ता हो रही है।' संयुक्त राष्ट्र महासभा के 193 सदस्यों ने रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिए।