बोरिस जॉनसन की तरह यूक्रेन की तबाही देखने के लिए जो बइडेन भी जाएंगे? व्हाइट हाउस ने दिया यह जवाब

वाशिंगटन।
ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने हाल ही में युद्धग्रस्त यूक्रेन का अचानक दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने रूसी हमलों से तबाह कीव का जायजा लिया। जॉनसन जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर घूमते हुए दिखे। उनके इस दौरे के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के दौरे को लेकर भी कयासबाजी होने लगी। इस बीच, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
आपको बता दें कि बुधवार को अमेरिकी मीडिया ने बताया कि बाइडेन प्रशासन वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए कीव में एक उच्च-स्तरीय अधिकारी को भेजने पर विचार कर रहा है। रिपोर्टों के अनुसार विकल्पों में अमेरिकी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन या रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के जाने की बात कही गई थी।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूक्रेन नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा, "नहीं, हम राष्ट्रपति को यूक्रेन नहीं भेज रहे हैं।" रूसी सैन्य अभियान के बीच देश के लिए समर्थन व्यक्त करने के लिए हाल ही में कई विदेशी नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों ने यूक्रेन का दौरा किया है।