विदेश
दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई लेटिन अमेरिका में
अर्जेंटीना । सारी दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना में है। यहां पर महंगाई की दर 102.5 फ़ीसदी पर पहुंच गई है। 1991 के बाद सबसे ज्यादा महंगाई दर है। अर्जेंटीना में 1700 से ज्यादा वस्तुओं की अधिकतम कीमत तय की गई हैं। उसके बाद भी महंगाई की यह हालत है। यहां पर लोगों का जीवन जीना बहुत मुश्किल हो गया है। महंगाई की मार दुनिया के सभी देशों में देखी जा रही है। लेकिन अर्जेंटीना जैसी महंगाई अन्य किसी देश में नहीं है। इस देश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है।