घर ऑफिस में घुसते ही चार्ज होने लगेगा मोबाइल और लैपटॉप
सियोल । दक्षिण कोरिया की सेजोंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी तकनीकी विकसित की है। जिसकी सहायता से घर और ऑफिस में घुसने के साथ ही आपका मोबाइल एवं लैपटॉप, लेजर बीम की सहायता से अपने आप चार्ज होने लगेगा। इसके लिए चार्जर से कनेक्ट करने की अब आवश्यकता नहीं होगी।
इंफ्रारेड लाइट से बिना केबल चार्जिंग
इंफ्रारेड बीम की सहायता से 100 फीट की दूरी तक रखी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की चार्जिंग हो सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि नई तकनीकी से फोन जैसे छोटे उपकरणों को अपने आप चार्ज किया जा सकता है। नए डिस्ट्रीब्यूटर लेज़र चार्जिंग सिस्टम में ट्रांसमीटर एवं रिसीवर की सहायता के 2 उपकरण लगे होंगे। ट्रांसमीटर कमरे में बिजली के प्लग पर लगे होंगे। ऑप्टिकल एंपलीफायर से आईआर रेडिएशन उत्पन्न होगा। इसके प्रकाश की वेबलेंथ सुरक्षित सीमा 1550 नैनोमीटर से कम होगी।इसे फिल्टर से गुजारा जाएगा।ताकि इससे इंसानों को कोई नुकसान ना हो।