विदेश
गुआनाग्वाटो में हुई गोलीबारी , नौ की मौत, दो घायल
मैक्सिको के गुआनाग्वाटो में गोलीबारी की बड़ी वारदात हुई है।स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक,यहां के एक बार में हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई तो दो लोग घायल हुए हैं।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अधिकारियों का कहना है कि गुआनाग्वाटो इन दिनों कार्टेल हिंसा से पीड़ित है।यहां ड्रग माफियाओं के बीच आपसी विवाद के मामले बढ़ गए हैं।