विदेश
इंडोनेशिया में कोयला खदान विस्फोट में नौ श्रमिकों की मौत
जकार्ता| इंडोनेशिया के पश्चिम सुमत्रा प्रांत में शुक्रवार को एक कोयला खदान में विस्फोट हुआ, जिसमें नौ श्रमिकों की मौत हो गई, दो अन्य घायल हो गए और एक लापता हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। एक प्रांतीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि सावहलुन्टो शहर में स्थित खदान में विस्फोट सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ।
अधिकारी के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
लापता व्यक्ति की तलाश और बचाव अभियान जारी है।