विदेश

लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्‍जा जमाए बैठा चीन अब नेपाल की जमीन पर कब्‍जा कर रहा है

काठमांडू
लद्दाख में भारतीय जमीन पर कब्‍जा जमाए बैठा चीन अब नेपाल की जमीन पर कब्‍जा कर रहा है। यही नहीं अब खुद नेपाल सरकार ने माना है कि चीन की ओर से सीमा पर यह कब्‍जा किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब नेपाल ने माना है कि चीनी ड्रैगन सीमा पर नेपाली इलाके में हस्‍तक्षेप कर रहा है। इस रिपोर्ट को पिछले साल सितंबर महीने में देश के पश्चिमी इलाके में हुमला में चीन के कब्‍जा करने की खबरों के बाद तैयार किया गया था।

नेपाल सरकार की यह आधारिक रिपोर्ट अब बीबीसी के हाथ लगी है। उधर, चीन के काठमांडू स्थित दूतावास ने किसी भी कब्‍जे को खारिज किया है। अभी नेपाल सरकार की ओर से कोई आध‍िकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। नेपाल सरकार ने इस रिपोर्ट को तैयार तो कर लिया है लेकिन अभी तक उसने इसे प्रकाशित नहीं किया है। माना जा रहा है कि चीन के साथ संबंध खराब होने के डर से नेपाल सरकार रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से डर रही है।

कैलाश पर्वत के पास होने वाली पूजा को चीन ने रोका
नेपाल की केपी ओली के नेतृत्‍व वाली पूर्व की कम्‍युनिस्‍ट सरकार ने भारत को संतुलित करने के लिए चीन के साथ पींगे बढ़ाना शुरू किया था और अब ड्रैगन ने उसकी पीठ में ही छूरा घोप दिया है। इस खुलासे के बाद अब चीन पर दबाव बढ़ गया है। चीन और नेपाल के बीच सीमा रेखा करीब 1400 किमी लंबी है जो हिमालय के पहाड़ों के बीच है। वर्ष 1960 के दशक में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर कई समझौते हुए थे।

हुमला में चीन के कब्‍जे के बाद नेपाल सरकार ने एक जांच टीम को भेजा था ताकि चीनी कब्‍जे के बारे में पता लगाया जा सके। नेपाली नेताओं का दावा है कि चीन ने नेपाली जमीन में इमारतें बना ली हैं। इस जांच टीम में पुलिस और सरकार के प्रतिनिधि शामिल थे। इस जांच रिपोर्ट में न केवल चीनी कब्‍जे को सही पाया गया है, बल्कि यह भी पता चला क‍ि ड्रैगन नेपाल की जासूसी करने में भी लगा हुआ है। यही चीनी सैनिकों ने नेपाल के लालूंगजोंग इलाके में पूजा करने से भी नेपाली लोगों को रोक दिया है। कैलाश पर्वत के पास होने की वजह से परंपरागत रूप से लोग इस जगह पर पूजा करने जाते रहे हैं।

नेपाली सेना को तैनात करने की सिफारिश
कैलाश पर्वत चीन के इलाके में आता है और इसे हिंदू तथा बौद्ध दोनों ही पवित्र मानते हैं। इस रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि चीन नेपाली किसानों को अपने पशुओं को चराने से भी रोक रहा है। कुछ इलाकों में चीन ने नेपाली सीमा पिलर के पास बाड़ भी लगा दिया है। चीन नेपाली सीमा के अंदर एक नहर और सड़क बनाने का प्रयास कर रहा है। जांच दल ने हालांकि यह पाया कि चीन की इमारत चीन के इलाके में है। स्‍थानीय नेपाली लोग चीन के बारे में बात करने से भी कतरा रहे हैं क्‍योंकि वे सीमा के उस पार चीनी बाजार पर निर्भर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस इलाके में नेपाली सेना को तैनात किया जाए ताकि वहां के लोगों को सुरक्षा की गारंटी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button