विदेश

ओमिक्रॉन का कहरः अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में कोरोना विस्फोट से हड़कंप

लंदन
दुनियाभर में कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 129,471 नए केस सामने आए हैं। वहीं, अमेरिका में जहां साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि हुई है। वहीं, ब्रिटेन में पिछले एक हफ्ते के दौरान 763295 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यही हाल ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना का है जहां एक दिन में नए मामले दोगुना हुए हैं।

अमेरिका में दो लाख से ऊपर कोरोना के दैनिक केस
अमेरिका में कोरोना का कहर जारी है। यहां रोज आने वाले नए मामलों में 76 फीसदी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं। सोमवार को एक दिन में 2,13,050 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 20 दिसंबर को एक हफ्ते में रोजाना औसतन 149525 नए मामले सामने आए थे। 27 दिसंबर को एक हफ्ते में प्रतिदिन औसतन 235856 नए मामले आ रहे हैं। यानी साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी के अनुसार, अमेरिका में बच्चों में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती किए जाने के केस चार गुना तक बढ़े हैं। जो चिंताजनक हैं। सीडीसी ने आइसोलेशन की अवधि को दस से पांच दिनों तक कम करने की सिफारिश करता है। जिनमें संक्रमण के लक्षण न हो और जो पांच दिन तक आइसोलेशन में रहने के बाद अगले पांच दिनों तक अपने आसपास किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति के दौरान मास्क पहनकर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button