विदेश

कोरोना के नए वैरिएंट में सिर्फ 5 दिन का क्वॉरंटीन जरूरी, US की एजेंसी ने दिए नियमों में बदलवाव के सुझाव

नई दिल्ली
कारोना के बदलते स्वरूप के साथ इसके विरुद्ध लड़ाई के नियमों में भी बदलाव होने लगा है। संक्रामक बीमारियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने वाली अमेरिकी एजेंसी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोरोना संक्रमण की स्थिति में अब सिर्फ पांच दिन के पृथकवास की जरूरत बताई है। अभी भारत समेत तमाम देशों में यह अवधि सात से 14 दिनों की है।

सीडीएस ने हाल में जारी दिशा-निर्देशों में कहा है कि पिछले दो सालों के दौरान कोरोना को लेकर वैज्ञानिकों की जानकारी काफी बढ़ी है जिसके आधार पर नये नियम जारी किये जा रहे हैं। इनमें कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना हो गया है तो उसे सिर्फ पांच दिन पृथकवास में रहना चाहिए। यदि पांच दिनों के बाद लक्षण नहीं हैं या खत्म हो रहे हैं तथा 24 घंटे से बुखार नहीं है तो मास्क पहनकर घर से बाहर भी निकल सकते हैं। लेकिन अगले पांच दिनों तक मास्क पहनकर ही रहना जरूरी होगा। सीडीसी ने कहा कि जो लोग कोरोना टीके की दो खुराक ले चुके हैं उन्हें किसी कोरोना रोगी के संपर्क में आने पर पांच दिन की क्वारंटीन और अगले पांच दिन मास्क पहनकर रहना जरूरी है। लेकिन यदि पांच दिन क्वारंटीन संभव नहीं हो तो फिर दस दिन मास्क पहनकर ही रहना चाहिए। ऐसे लोगों को पांच दिन के बाद टेस्ट कराना चाहिए। यदि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर पांच दिन पृथकवास में जरूर रहना चाहिए।
 

सात दिन के बाद काम पर लौट सकते हैं
सीडीसी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो पुख्ता प्रमाण मिले हैं वह बताते हैं कि संक्रमण का फैलाव व्यक्ति में लक्षण प्रकट होने से एक-दो दिन पहले और दो-तीन बाद तक ही होता है। इसलिए पांच दिन का पृथकवास काफी है। सीडीसी ने यह भी सुझाव दिया है कि जो स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना से संक्रमित हुए हैं तथा उनमें लक्षण नहीं हैं, वह सात दिन के बाद काम पर लौट सकते हैं। बशर्ते की उनकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव हो।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता मास्क पहनकर सावधानी बरतें
एक अन्य एडवाइजरी में सीडीसी ने यह भी कहा है कि जो स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूरी तरह से टीका लगवा चुके हैं तथा बूस्टर डोज भी ले चुके हैं, उन्हें कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बावजूद क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं है। अलबत्ता उन्हें मास्क पहनकर सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। अमेरिका में सीडीसी की सलाह को लागू किया जाने लगा है। अन्य देश भी इसके आधार पर अपने नियमों का निर्धारण कर सकते हैं क्योंकि यह एक मजबूत आधार होता है। हालांकि भारत में कोरोना संक्रमण की स्थित में 7-14 दिनों तक का पृथकवास जरूरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button