पाकिस्तान: आतंकी हमले हो रहे, रिपोर्ट का दावा- छह महीने में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर 434 बार साधा निशाना
इस्लामाबाद
आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल के छह महीनों में देश के सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने 4 सौ से अधिक बार हमला किया है। इस रिपोर्ट में आतंकी हमलों का आंकड़ा जारी किया गया है। रिपोर्ट में दावा है कि देश में इस वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान सुरक्षा बलों पर 434 आतंकी हमले किए गए। इन हमलों में पाकिस्तान के 323 सुरक्षा कर्मियों की जान चली गई और 718 घायल हुए। बता दें कि यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।
पाकिस्तानी संसद में पेश हुआ है यह रिपोर्ट
एक्सप्रेस ट्रिब्यून समाचार पत्र ने संसद के ऊपरी सदन में पेश की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों पर सबसे ज्यादा हमले हुए। इस वर्ष के पहले छह महीनों के दौरान यहां करीब 247 हमले हुए। बलूचिस्तान में 171 आतंकी घटनाएं हुई, जबकि सिंध में 12 हमले हुए।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कम हैं आतंकी हमले- रिपोर्ट
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के पंजाब में सबसे कम एक हमला हुआ, जबकि राजधानी इस्लामाबाद में ऐसी तीन घटनाएं हुई। इधर, पाकिस्तानी उलेमा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वह आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को पाकिस्तानी वार्ताकारों के साथ शांति वार्ता में नरम रुख अपनाने के लिए समझाने में विफल रहा। शेख-उल-इस्लाम मुफ्ती की अगुआई में प्रतिनिधिमंडल टीटीपी से वार्ता के लिए सोमवार को काबुल पहुंचा था।
वार्ता के लिए सोमवार को काबुल गई थी पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल
पाकिस्तानी उलेमा का एक प्रतिनिधिमंडल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को मनाने में असफल रहा कि वे पाकिस्तान की टीम से शांति वार्ता करें। शेख उल इस्लाम मुफ्ती ताकी उस्मानी की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल को लेकर C-130 प्लेन सोमवार को काबुल गया था। उलेमा प्रतिनिधिमंडल के एक सूत्र ने जानकारी दी कि TTP नेतृत्व ने बड़े धैर्य के साथ उन्हें सुना लेकिन उनके मांगों को मानने से इंकार कर दिया।